बिहार के कई जिलों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. 27 से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मौसम में बदलाव होने की पूरी संभावना है. पटना समेत पूरे बिहार में अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़नेवाली है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में कई जगहों पर वर्षा भी हो सकती है. बिहार में 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में ठंड के बढ़ने के आसार बढ़ गए है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां मौसम में बदलाव दिखेगा. वहीं, शनिवार को गया 7.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि, पटना में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी यूपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में बदलाव होने की संभावना हैं. हवा की दिशा बदलने के कारण ठंड से राहत है. इससे परे 29 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश होगी.