ब्राह्मण के लिए दिए आपत्तिजनक बयान के बाद चर्चा में आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सोमवार को अपने पटना आवास पर ब्राह्मणों के लिए भोज का आयोजन किया. जिसमें तकरीबन दो दर्जन ब्राह्मण सहभागी हुए. भोज में शामिल ब्राह्मणों को मांझी ने अपने हाथों से परोसकर चूड़ा-दही, गुड़, तिलकुट, सब्जी आदि खिलाया.
इस भोज में शामिल ब्राह्मणों ने कहा कि जब मांझी जी अपनी गलतियों के लिए माफी मांग चुके हैं तो फिर इन बातों को तुल देना गलत है. हमलोगों के दिल में अब मांझी जी के प्रति कोई गिला शिकवा नहीं है, इसलिए इस भोज में शामिल हुए हैं. वहीं ब्राह्मणों के अधिकांश संगठन अभी भी मांझी की गलती को माफ करने के मूड में नहीं है. कई संगठनों ने इस भोज का बहिष्कार किया है. वहीं हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि इस भोज में शामिल होने वाले ब्राह्मण भाइयों ने ब्राह्मण-दलित एकता का मिसाल पेश किया है, वहीं कुछ संगठन इस भोज का बहिष्कार कर अपनी राजनीति चमकाने में जुटी है.
बताते चलें कि इस भोज में ब्राह्मणों को सार्वजनिक आमंत्रित करते हुए भी मांझी ने शर्त रखते हुए कहा था कि इस भोज में सिर्फ वही ब्राह्मण आ सकते हैं जो कभी मांस मदिरा का सेवन ना किया हो, जिसकी संलग्नता कभी चोरी डकैती में नहीं रही हो.
0 Comments