अपने बेतुके बयान के कारण अधिकांश समय सुर्ख़ियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने नीतीश कुमार की सरकार गिराने की धमकी दे डाली है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एक बड़े नेता ने कहा कि 4 विधायक के हटते ही बिहार में एनडीए राम-राम जपने लगेगी. इस बयान के बाद से एक तरफ जहां फिर से बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है, तो वही दूसरी ओर एनडीए सरकार में दरार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

बताते चले कि, ब्राह्मण जाति पर अभद्र टिपण्णी करने पर पूर्व सीएम मांझी को भाजपा कोटे से नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि मांझी जी को राजनीति से संन्यास लेकर राम-राम जपना चाहिए. इसी पर पलटवार करते हुए हम पार्टी के नेता दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी जी को सलाह देने वाले नीरज बबलू होते कौन हैं. अगर हम अपने 4 विधायकों को हटा लें तो एनडीए के नेता सड़क पर आकर राम-राम जपने लगेंगे. इसके साथ ही रिजवान ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा