पटना में वेतन मांगने आये
वार्ड सचिवों पर पुलिस ने जमकर लाठी भांजा. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को
भाजपा कार्यालय घेराव करने हजारों की संख्या में वार्ड सचिव पहुंचे थे. जिस क्रम
में पुलिस ने उनलोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा कार्यालय के बाहर
वार्ड सचिवों द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही थी. फलतः आन्दोलन कर रहे वार्ड
सचिवों एवं पुलिस के बिच झड़प हो गया और पथराव से सड़क किनारे लगी कई गाड़ियां
क्षतिग्रस्त हो गई. इतना ही नही कई वार्ड सचिव एवं दस पुलिसकर्मियों को चोटें भी
आई.
बताते चले की पटना के
गर्दनीबाग में उक्त वार्ड सचिव का जत्था 13 दिनों से धरना पर बैठे थे, मांग नहीं
पूरी होते देख ये लोग सोमवार को बीजेपी कार्यालय घेर हंगामा कर रहे थे.

0 Comments