हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टारों खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जारी विवाद के बीच दोनों ही स्टारों का सर्च वॉल्यूम यूट्यूब पर काफी बढ़ गया है. ऐसे में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के नए पुराने सभी वीडियो यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में नंबर एक पर आ गए हैं. 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना इस वजह से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

इस गाने को खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी ने गाया है. इस गाने कोलगेट का वीडियो देखकर आपको किसी बॉलीवुड वीडियो की याद आ जाएगी. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री की अदाएं आपके पसीने छुड़ा देगी, गाने का जलवा अभी भी यूट्यूब पर बरकरार है. खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी के गाए गाने 'कोलगेट' को NAV Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को 7,283,794 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 80K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने को 8 अप्रैल 2021 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस वीडियो को एक बार फिर से भोजपुरी के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी के गाए गाने 'कोलगेट'  के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. इस गाने के वीडियो को दीपेश गोयल ने तैयार किया है. जबकि इसे एडिट प्रिंस शेट्टी ने किया है. वहीं इस बेहतरीन वीडियो को कोरियोग्राफ साहिल मसिह ने किया है.